CBSE से लेकर बड़ी खबर, 10वी और12वी की परीक्षाए की तारीखें घोषित, 1 से 15 जुलाई के बीच CBSE exams होगी
10वी और12वी की परीक्षा को लेकर कई खबरें सामने आ रही थी, लेकिन अब CBSE ने साफ कर घोषित कर दिया है कि 1 से 15 जुलाई के बीच 10वी और12वी की परिक्षाये होगी।
शुक्रवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास के नेता रमेश पोखरियाल (HDR minister) ने कहा कि 10वी और12वी की होगी ।
आपको पता होगा कि CBSE की 18 मार्च हो रही थी लेकिन इस महामारी कोविड 19 के चलते पतिक्षाये को बीच मे ही रोकना पड़ा था
तब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)
ने कहा था कि जैसे ही हालात सामान्य होंगे वैसे ही परीक्षाएं करा दी जाएगी ।
अगस्त तक परीक्षाएं का रिजल्ट घोषित हो सकता है
CBSE ने कहा है कि अगस्त तक आ सकता है रिज़ल्ट वैसे तो ये रिजल्ट सामान्य तौर हर मई या जून में घोषित किये जाते थे लेकिन आपको पता कि कोविड 19 के किसी चलते 18 मार्च के बाद रोकना पड़ा।वैसे तो 80 विषय के पेपर्स अभी रहते लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए 29 विषय का एग्जाम लेने का फैसला किया हैं जो आमतौर पर उच्च शिक्षा के जरूरत होती हैं ।कोरोनावायरस के चलते cbse को परीक्षाएं रोकनी पड़ी
वैसे 80 विषय के पेपर्स बाकी जैसा कि हमे पता है की मार्च में परीक्षाएं चल रही थी लेकिन इस महामारी के चलते lockdown हो गया था और 18 मार्च तक एग्जाम चल रहे थे उसके बाद लोकडौन हो गया और एग्जाम को टालना पड़ा।सिर्फ 29 विषय के परीक्षाएं होगा
इससे पहले अप्रेल में सीबीएसई नोटिफिकेशन जारी किया था कि सिर्फ 29 विषय के एग्जाम कराया जाएगा जो उच्च शिक्षा के एडमिशन के लिए जरूरत पड़ती हैं।