मुंबई के कांदीवली से चॉल गिरने ख़बर सामने आई
मुम्बई से खबर है कांदीवली में चॉल गिरने की खबर आई तो वहाँ के पुलिस और स्थानीय लोगो ने राहत पहुचाना का कार्य शुरू कर दिया।
अभी तक की जानकारी के मुताविक 5 से 6 लोग दबे हुए हैं जानकरी मिलने पर तुरंत पुलिस और स्थानीयलोगो से मिलकर राहत पहुचाई
खबर के मुताबिक सुबह 6:10 बजे आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम को खबर मिली कि कांदीवली के सावरिया मस्जिद में चल गिरी हैं मोके पर पहुची पुलिस ने राहत का कार्य शुरु कर दिया
जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय चॉल में सब लोग सो रहे थे।
खबर मिलते ही वहाँ पर एनडीआरएफ की टीम पहुचकर लोगो को मलबे से निकलने का काम भी शुरू कर दिया
इसमे दो लोग गम्भीर रूप घायल हुए मलबे के नीच दो लोगो को निकालर स्थानीय अस्पताल में भेज दिया गया है
खबर के मुताबिक इसमे दो महिलाएं भी मलबे में फांसी हुई हैं ।
बाकी 5 से 6 लोग अभी भी मलबे के नीचे दबे हुए हैं जल्द उन्हें भी निकाल लिया जाएगा।