Type Here to Get Search Results !

बड़ी खबर अब 30 जून तक कि गयी सभी ट्रेने के टिकट रद्द कर दिया है

बड़ी खबर अब 30 जून तक कि गयी सभी ट्रेने के टिकट रद्द कर दिया है
बड़ी खबर अब 30 जून तक कि गयी सभी ट्रेने के टिकट रद्द कर दिया है



बड़ी खबर आई है जानकारी के मुताबिक अभी तक जो भी ट्रेने 30 जून तक टिकट बूकिंग की जा रही थी या की गई थी उन सबके tickect cancel कर दिया गया हैं  लेकीन इसी बीच श्रीमको की एस्पेशल ट्रेने  या  एस्पेशल ट्रेन चलती रहेगी ।

जिन लोगो ने ऑनलाइन के पहले  ऑनलाइन या काउंटर के जरिये टिकट बूकिंग (ticket booking)की थी उन सभी के टिकट केंसल कर दिया गया है उन  सबके पैसे उनके आईआरसीटीसी की तरफ रिफंड कर दिया जाएगा । 

22 मार्च से पहले भी लाखो लोगो ने ऑनलाइन या काउंटर के जरिये  टिकट बुकिंग कि थी या की गयी थी उसके बाद लोकडाउन के कारण सभी ट्रेने बंद कर दी गई थी और इस कारण सभी ट्रेने के टिकटो को रद्द करना पड़ा और  सभी लोगो के पैसे अटक गए थे 

लेकिन अब  भरतीय रेलवे के अनुसार 30 जून तक कि गयी सभी ट्रेने के टिकटो को रद्द कर दिया गया है अब नियमित रूप रेगुलर ट्रेने 30 जून तक नही चलेगी 
आईआरसीटीसी की तरफ से उन्हें रिफंड हो जाएगा

इसी बीच 14 मई तक हो रही टिकट बुकिंग श्रीमको की एस्पेशल ट्रेने चलती रहेगी 


22 मई से एस्पेशल ट्रेने में वेटिंग टिकट लिस्ट की सुविधा शुरू होगी 


इसके पहले भारतीय रेलवे ( Indian railway)ने यह कहा कि 22 मई से एस्पेशल ट्रेनों में लिमिटेड वेटिंग लिस्ट की सुविधा शुरू होगी रेलवे अगले कुछ दिनों में ये बताया कि किस ट्रेने में वेटिंग लिस्ट की सुविधा दी जाएगी। लोगो को वेटिंग टिकट लेने के लिए 15 मई से टिकट बुक करानी पड़ेगी  ।

अभी तक खबर के मुताबिक वेटिंग लिस्ट की एक सीमित सिमा होगी जिसमें AC 3 टायर के लिए 100, AC 2 टायर के लिए 50, स्लीपर क्लास के लिए 200 , और फ़ास्ट क्लास के लिए ऐग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 20 - 20 की सीमा तय की गई है ।

रेलवे का मकसद है कंफर्म टिकट के लिए महामारी न हो ।









Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies